रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar to host grand trailer launch event of yash film kgf chapter 2 in bengaluru
Written By
Last Updated : रविवार, 27 मार्च 2022 (12:45 IST)

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होस्ट करेंगे करण जौहर, इस दिन हो रहा रिलीज

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होस्ट करेंगे करण जौहर, इस दिन हो रहा रिलीज | karan johar to host grand trailer launch event of yash film kgf chapter 2 in bengaluru
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इतजार कर रहे हैं। कोरोना के चलते फैंस का इंतजार बेहद लंबा हो गया है। केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

 
केजीएफ चैप्टर 2 में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है क्योंकि इस बार बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी विलेन अधीरा की भूमिका में यश को जबरदस्त टक्कर देते दिखाई देंगे। फिलहाल अब फैंस का इंतजार थोड़ा कम होने वाला है क्योंकि मेकर्स फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं। 
 
'केजीएफ चैप्टर 2' के ग्रैंड ट्रेलर इवेंट को बेंगलुरु में फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इवेंट कितना शानदार और खास होने वाला है। अब जैसा कि 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को बड़े पैमाने पर थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है, इस मेगा एक्शन एंटरटेनर के निर्माताओं ने फिल्म का प्रमोशन शुरू करने का फैसला किया है और इसलिए वो 27 मार्च को बेंगलुरु में सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहे हैं। 
 
बता दें, अपनी प्रभावशाली कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज, आकर्षक साउंडट्रैक और शानदार प्रदर्शन के एक धमाकेदार कॉम्बिनेशन के साथ चैप्टर 1 ने भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड और उम्मीदों को तोड़ दिया था। अब संजय दत्त, रवीना टंडन को अपनी शानदार कास्ट में शामिल करने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 अपने ही बनाए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
 
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली 'केजीएफ चैप्टर 2' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है साथ ही इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। 
ये भी पढ़ें
इस वजह से एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे आमिर खान, एक्स वाइफ के कहने पर बदला फैसला