• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan reveals he wanted to quit to acting
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (12:47 IST)

इस वजह से एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे आमिर खान, एक्स वाइफ के कहने पर बदला फैसला

इस वजह से एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे आमिर खान, एक्स वाइफ के कहने पर बदला फैसला - aamir khan reveals he wanted to quit to acting
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किऐ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय आमिर खान एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे। 

 
इस बात का खुलासा आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान किया है। एक न्यूज चैनल के इवेंट में आमिर खान ने कहा, बीते दो साल में ऐसे कई पल आए जब मैंने एक्टिंग को अलविदा कहने के बारे में सोच रहा था। दरअसल मेरी पर्सनल लाइफ पर इसका असर पड़ रहा था। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगा रहा था कि मैं स्वार्थी होकर अपनी पूरी ऊर्जा सिर्फ अपने काम पर ही लगा रहा हूं। मैं अपने परिवार खासकर अपने बच्चों को बिल्कुल भी वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं एक्टर बना तो मुझे लगा कि मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ है। मैंने उन्हें हल्के में लेना शुरू कर दिया था। शुरुआत में आप मुश्किल काम करते हैं। मैं 30-35 साल से एक ही तरह का काम कर रहा हूं।
 
आमिर खान ने कहा, मैं सिर्फ अपने ही बारे में सोच रहा था। मैं अपने बच्चों के साथ था, लेकिन उस तरह से नहीं था, जैसा होना चाहिए था। मुझे 56-57 साल की उम्र में इसका एहसास हुआ है। मैं सोचता हूं कि इस बात का एहसास मुझे 86 साल की उम्र में हुआ होता, तो क्या होता। अभी तो मैं सुधार कर ही सकता हूं। 
 
मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे क्या चाहते हैं, इसलिए ये एक बड़ी समस्या है। मैंने अपने परिवार को बताया कि मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा केवल फिल्म प्रोड्यूस करुंगा। मैं केवल आप लोगों के साथ रहना चाहता हूं। मेरा ये फैसला सुनकर मेरा परिवार भी हैरान हो गया था। मुझे लगता है कि सिनेमा ने मुझे मेरे परिवार से दूर कर दिया है।
 
आमिर खान ने कहा, मुझे मेरी वाइफ किरण राव और बच्चों ने कहा मैं गलत कर रहा हूं। किरण इस दौरान भावुक भी हो गई। उन्होंने समझाया कि फिल्म मेरे अंदर बसती है। दो साल में काफी कुछ हुआ, मैंने शराब पीना भी छोड़ दिया है। आज मैं 57 साल का हूं और सिनेमा की दुनिया ने मुझे काफी ज्यादा आकर्षित किया है। हालांकि, मैं अपनी जिम्मेदारियां भूल गया था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैंस यह फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नजर आएंगी। 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
मौत की झूठी अफवाहों पर छलका फरदीन खान का दर्द, बोले- मां सुनतीं तो...