शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan shirtless photo flaunts abs
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (12:09 IST)

एब्स फ्लॉन्ट करते हुए शाहरुख खान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, बोले- पठान को कैसे रोकोगे...

एब्स फ्लॉन्ट करते हुए शाहरुख खान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, बोले- पठान को कैसे रोकोगे... | shahrukh khan shirtless photo flaunts abs
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से कमबैक करने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर में सिर्फ उनकी आवाज सुनाई दी थी। फैंस शाहरुख खान का लुक देखने के लिए बेताब है। 

 
वहीं अब शाहरुख खान ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। तस्वीर में शाहरुख का अंदाज देखने लायक है। उन्होंने अपने लंबे बालों को पोनी में बांधा है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं। 
 
इस तस्वीर के साथ किंग खान ने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे। एप्स और एब्स सब बना डालूंगा।' 
 
शाहरुख खान की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। शाहरुख खान के इस तस्वीर को पत्नी गौरी खान ने भी पोस्ट किया और लिखा, 'पठान वाइब पसंद आ रही है।'
 
बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लाने वाले हैं, जिसका नाम 'एसआरके प्लस' है। इसको शाहरुख डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ प्रमोट कर रहे हैं, जिसकी टैगलाइन है 'थोड़ा रुक शाहरुख'। वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होस्ट करेंगे करण जौहर, इस दिन हो रहा रिलीज