शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. are jubin nautiyal and nikita dutta engaged photos goes viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (14:55 IST)

क्या जुबिन नौटियाल ने निकिता दत्ता संग कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

क्या जुबिन नौटियाल ने निकिता दत्ता संग कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर | are jubin nautiyal and nikita dutta engaged photos goes viral
बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जुबिन का नाम बीते कई दिनों से फिल्म 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ जुड़ रहा है। खबरें यह भी आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

 
इसी बीच जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गई है, जिसे देखकर फैंस दोनों की सगाई के कयास लगा रहे हैं। तस्वीरों में निकिता दत्ता शीर दुपट्टे से सजे गुलाबी लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने स्टेटमेंट गोल्ड चोकर और ड्रॉप इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया हैं। 
 
वहीं जुबिन नौटियाल ग्रे कलर की ड्रेस पहने घुटनों पर बैठकर निकिता को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि अभी तक दोनों स्टार्स ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह तस्वीरें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
 
बता दें कि जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता म्यूजिक वीडियो 'मस्त नजरों' में साथ नजर आने वाले हैं। यह गाना 31 मार्च को रिलीज होगा। जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए गाने की झलक फैंस के साथ शेयर की थी। 
 
जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की मुलाकात फिल्म 'कबीर सिंह' के सेट पर हुई थी। फिल्म में निकिता ने शाहिद की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी और जुबिन ने फिल्म का ब्लॉकबस्टर गाना 'तुझे कितना चाहें' गाया थश। जुबिन और निकिता को अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए देखा जाता है। 
ये भी पढ़ें
RRR Movie Review आरआरआर फिल्म समीक्षा: आग और पानी का तूफान