शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show will go off air for some time know the reason
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (11:57 IST)

क्या बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो'? कपिल शर्मा की इस पोस्ट से लगे कयास

क्या बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो'? कपिल शर्मा की इस पोस्ट से लगे कयास | the kapil sharma show will go off air for some time know the reason
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है। 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा, सुदेश लहरी चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार नजर आते हैं। अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। 

 
खबरों के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इसका मतलब ये है कि अब दर्शकों को हर हफ्ते हंसी का डोस नहीं मिल पाएगा। कपिल शर्मा के एक पोस्ट के बाद से शो के बंद होने की चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है।
 
कपिल ने पोस्ट शेयर करने के साथ लिखा है कि साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी। ये टूर 11 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। 
 
कपिल के इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शो कुछ समय के लिए बंद होगा। हालांकि उसके बाद शो फिर से नए सीजन के साथ वापस लौटेगा। कपिल शर्मा या शो की टीम की तरफ से अभी तक 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
 
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' बीते दिनों तब विवादों में आ गया था जब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट करके कहा था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म का प्रमोशन अपने शो में करने से मना कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस शो को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी।
ये भी पढ़ें
निर्देशक के अलावा एक्टर भी है एसएस राजामौली, फिल्म 'बाहुबली' में भी आ चुके हैं नजर