शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. guru randhawa and zahra khans new song tera saath ho released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मार्च 2022 (17:01 IST)

गुरु रंधावा और जाहरा खान का नया गाना 'तेरा साथ हो' रिलीज

गुरु रंधावा और जाहरा खान का नया गाना 'तेरा साथ हो' रिलीज | guru randhawa and zahra khans new song tera saath ho released
टी-सीरीज़ की 'डांस मेरी रानी' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद, एक बार फिर हिट संगीत जोड़ी गुरु रंधावा और जाहरा एस खान, भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तनिष्क बागची द्वारा रचित 'तेरे साथ हो' के साथ वापसी कर रहे हैं।

 
गुरु रंधावा, जाहरा, करण वाही अभिनीत इस म्यूज़िक वीडियो को कॉलिन डी 'कुन्हा ने निर्देशित किया है। इस गाने में गुरु के पॉप पंजाबी तड़के के साथ जाहरा खान और करण वाही की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली।
 
गाने को लेकर भूषण कुमार ने कहा, दर्शक 'डांस मेरी रानी' के बाद गुरु रंधावा और जाहरा खान के अगले ट्रैक को सुनने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 'तेरे साथ हो' से बेहतर कोई गाना नहीं हो सकता है, जो एक असाधारण डांस ट्रैक है जिसमें फ्रेश साउंड्स और बीट्स हैं।
 
गुरु रंधावा ने कहा, जब आप तेरा साथ हो इस गाने को सुनेंगे तब आप को पता चलेगा कि यह बहुत ही यूनिक ट्रैक है। डांस मेरी रानी की असीम सफलता के बाद में एक बार फिर जाहरा के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद खुश था।
 
जाहरा एस खान ने कहा, दर्शकों ने वास्तव में 'डांस मेरी रानी' पर खूब प्यार बरसाया है, गुरु और मैं एक बार फिर दर्शकों के समक्ष तेरा साथ हो के साथ एक और हिट की उम्मीद कर रहे हैं। 
 
करण वाही ने कहा, 'तेरे साथ हो' इस ट्रैक को सुनते ही मुझे पसंद आ गया था। सेट पर गुरु, ज़ाहरा और कॉलिन के साथ इस ट्रैक को फिल्माना मानों हर पल पार्टी के समान हो। वहीं तनिष्क ने कहा, मैं 'तेरे साथ हो' के साथ प्रयोग करना और लिफाफे को आगे बढ़ाना चाहता था और गुरु रंधावा और ज़ाहरा एस खान वास्तव में इसे अगले स्तर पर ले गए।
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने बाथरूम में ली सेल्फी, फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर