शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar to remake malayalam film hridayam in hindi tamil and telugu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:59 IST)

करण जौहर ने खरीदे इस सुपरहिट मलयालम फिल्म के राइट्स, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

करण जौहर ने खरीदे इस सुपरहिट मलयालम फिल्म के राइट्स, सोशल मीडिया पर दी जानकारी | karan johar to remake malayalam film hridayam in hindi tamil and telugu
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से साउथ की सुपरहिट फिल्मों का हिन्दी रीमेक बनाने का चलन जोरों पर है। अब तक कई फिल्मों के रीमेक बन चुके है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। फिल्ममेकर करण जौहर मलयालम सुपरहिट फिल्म 'हृदयम' का हिन्दी रीमेक बनाने का ऐलान कर दिया है।

 
फिल्म 'हृदयम' में सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल, कल्याणी प्रिदर्शन और दर्शन राजेंद्रन जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। यह एक रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन विनीत श्रीनिवासन ने किया है। अब करण जौहर ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म के राइट्स हासिल कर लिए हैं।
 
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मुझे आप लोगों के साथ इस समाचार को शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शानदार प्रेम कहानी हृदयम के हिन्दी, तमिल और तेलुगु रीमेक के राइट्स का अधिग्रहण कर लिया है।
 
हालांकि अभी तक फिल्म के कलाकारों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि करण जौहर ने इससे पहले मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिन्दी रीमेक 'सेल्फी' का भी ऐलान किया है। इस फिल्म अक्षय कुमार और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर पहुंचीं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, जमकर किया डांस