शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhisehk Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Fanne Khan, Shailesh R Singh
Written By

पुलिस ऑफिसर्स का रोल निभाएंगे अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन

अभिषेक बच्चन
पिछले कई दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ में एक फिल्म करने की बात चल रही थी। सबसे पहले बात आई थी 1973 में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बच्चन स्टारर फिल्म 'अभिमान' के रीमेक की। यह कहा जा रहा था कि अभि-ऐश इस फिल्म पर काम करेंगे। हालांकि अभिषेक ने यह कहकर बात को रोक दिया था कि कुछ फिल्में ओरिजिनल ही अच्छी लगती है और उन्हें बदलना नहीं चाहिए। 
 
इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्ममेकर्स ने साथ फिल्म करने का ऑफर दिया। अब एक और फिल्म की खबर आ रही है जिसमें दोनों साथ काम कर सकते हैं। सूत्र के मुताबिक ऐश और अभिषेक दोनों फिल्म के लिए मान गए हैं। फिल्म पुलिस पर आधारित होगी। हालांकि इसमें ऐश ने कुछ बदलाव करने की बात कही है और बदलावों के होते ही दोनों फिल्म साइन कर देंगे। इसका जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होगा। 
 
आपको बता दें कि फिल्म शैलेश आर सिंह बनाने वाले हैं। इसके लिए निर्देशक की तलाश भी हो रही है। रियल लाइफ कपल अब रील लाइफ कपल भी बनेंगे। फिल्म उत्तरप्रदेश के दो पुलिस वालों पर आधारित होगी। इसमें वे दोनों शादीशुदा होंगे और यह फिल्म काफी भावुक होगी। शैलेश इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। 
 
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म 'फन्ने खां' पर काम कर रही थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक के लिए भी हामी भरी है। अगर यह फिल्म बनी तो अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन आठ वर्ष बाद बड़े परदे पर साथ नज़र आएंगे। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर करेंगी अजय देवगन की फिल्म में काम