शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sridevi, Medicine, Death, Surgery
Written By

जवां रहने की चाहत ले डूबी श्रीदेवी को!

जवां रहने की चाहत ले डूबी श्रीदेवी को! - Sridevi, Medicine, Death, Surgery
जवां रहने की चाहत सभी में होती है। फिल्म स्टार्स में तो यह चाहत आम आदमी के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है। वे ज्यादा समय तक जवां दिखेंगे तो करियर उतना ही लंबा होगा। साथ ही अपने फैंस की यादों में वे बूढ़े नहीं होना चाहते। 
 
इसी चाहत के कारण कई लोग फिट रहने के लिए योग, कसरत आदि करते हैं, लेकिन कुछ लोग सर्जरी और दवाइयों का भी सहारा लेते हैं। 
 
श्रीदेवी ने एक-दो नहीं बल्कि 29 बार सर्जरी कराई थी। कभी नाक की तो कभी होंठ की। हाल ही में उन्होंने होंठ की सर्जरी कराई थी जो असफल रही थी।
इससे श्रीदेवी ऐसी लगती थी मानो हरदम मुस्कुरा रही हों। मुस्कान उनके चेहरे से ऐसी चिपकी कि हरदम वे स्माइल देते हुए नजर आती थीं। 
 
आम जीवन में श्रीदेवी कम ही मुस्कुराती थीं, इसलिए जब उनका हरदम स्माइली फेस सभी को नजर आया तो समझने में देर नहीं लगी कि सर्जरी की गड़बड़ी है। 
 
श्रीदेवी फिट रहने के लिए रोजाना दो घंटे वर्कआउट करती थीं। यहां तक तो ठीक है, लेकिन कहा जाता है कि वे एंटी एजिंग की दवाइयां भी खाती थीं ताकि चेहरे पर झुर्रियां न दिखाई दे। उनका मेटाबॉलिज्म हाई रहे। भूख न लगे। डॉक्टर्स का कहना है कि इन दवाइयों से खून की चाल भी बहुत बढ़ जाती है। 


 
श्रीदेवी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे कैलिफोर्निया स्थित अस्पताल जाती थी जहां सर्जरी और दवाइयों के बारे में उन्हें बताया जाता था। 
 
क्या इन्हीं दवाइयों के कारण उन्हें दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कहना पड़ा? क्या जवां रहने की चाहत उन्हें ले डूबी? क्या दवाइयों का ओवरडोज हो गया था? ये सब कयास हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कुछ बताएगी। वैसे भी मृत्यु कभी भी, किसी की भी आ सकती है। 
ये भी पढ़ें
कैसा रहा सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड?