बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Boney Kapoor, Adnan Siddiqui, Mom
Written By

बोनी कपूर बच्चों की तरह रो रहे थे... दुबई में बोनी से मिले अदनान

श्रीदेवी
पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीकी ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अदनान के श्रीदेवी और बोनी कपूर से अच्छे संबंध बन गए थे। 
 
हाल ही में जब मोहित मारवाह की शादी दुबई में हुई तो अदनान को भी शादी में बुलाया गया। अदनान जब दुबई पहुंचे तो रात के 12 बज चुके थे। 
 
अदनान ने बोनी से पूछा कि क्या इस समय शादी में जाना ठीक रहेगा तो बोनी ने कहा जरूर जाइए। श्रीदेवी वहां हैं। आपका इंतजार कर रही है। 
अदनान पहुंचे तो श्रीदेवी वहां मिली और उन्होंने अदनान से कहा भी कि आप ने आने में इतनी देर कर दी। 
 
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अदनान ने कहा कि किसे पता था कि जिससे वे मिल रहे हैं कुछ घंटों बाद दुनिया में ही नहीं रहेगी। अदनान ने हाल ही में दुबई में बोनी से मुलाकात की। अदनान ने बताया कि बोनी बच्चों की तरह रो रहे थे।
 
अदनान के अनुसार पाकिस्तान में भी श्रीदेवी के नहीं रहने की खबर से लोग उदास होकर शोक में डूब गए। वहां भी श्रीदेवी के बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं। 
ये भी पढ़ें
जवां रहने की चाहत ले डूबी श्रीदेवी को!