फीमेल या मेल नहीं, सुपरस्टार बस सुपरस्टार ही रहता है। श्रीदेवी की मौत का सदमा बॉलीवुड में हर किसी को लगा है। उनके करीबी और साथ ही उनकी करोड़ो फैंस उनके दुनिया छोड़ जाने से बेहद उदास हैं। 54 वर्ष की आयु में ही बिना किसी बिमारी के अचानक यूं चले जाना, किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है।
श्रीदेवी की मौत दुबई में होटल के कमरे में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इसका कारण कॉस्मेटिक सर्जरी का ओवर डोज़ था। कई लोगों ने ट्विट कर कहा कि श्रीदेवी ने एंटी-एजिंग के लिए सर्जरी करवाई थी जो कि सही नहीं हुई और इसी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही श्रीदेवी की लिप सर्जरी, बोटॉक्स और फेस लिफ्ट्स की खबरें सामने आई थीं। लोगों ने उनकी लिप सर्जरी पर भी कई बातें की थीं। अपनी बढ़ती उम्र के दबाव से श्रीदेवी ने ये सर्जरीज़ करवाई थीं। ऐसे में लोगों को उनकी मौत का यह कारण लग रहा है। इन सभी बातों पर हालांकि टीवी क्वीन एकता कपूर ने विराम लगाने की कोशिश की है।
एकता कपूर ने ट्विट कर सभी को बताया कि बुरा सोचने वालों प्लीज़ सोचो कि आबादी के एक प्रतिशत लोगों (जैसा कि मेरे डॉक्टर ने बताया) को बिना किसी दिल की खराबी या किसी प्रकार की सर्जरी के कार्डियक अरेस्ट आ सकता है। यह नियति है, न कि वैसा जैसे कि बुरी अफवाहों के व्यापारी इसे पेश करते हैं।
Evil ones pls realise one percent ( as fwded as my doc told me) of the population can have an cardiac arrest without any heart condition or any kind of surgery ! It’s destiny not how evil rumour mongers portray!!!
इससे यह साफ होता है कि श्रीदेवी अपनी सर्जरी की वजह से हमें छोड़कर नहीं गईं। श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में आने का इंतज़ार कर रही थीं। उनका यह सपना अधूरा रह गया है। फैंस उनकी यादों, फिल्मों, अदाओं को कभी नहीं भूला पाएंगे।