शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Last Film, Zero, Shah Rukh Khan
Written By

दिसम्बर में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म

दिसम्बर में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म - Sridevi, Last Film, Zero, Shah Rukh Khan
श्रीदेवी की बतौर हीरोइन आखिरी प्रदर्शित फिल्म 'मॉम' थी जो 2017 में रिलीज हुई थी, लेकिन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका उनके फैंस को मिलेगा। 
शाहरुख खान की 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए एक गाना श्रीदेवी ने अक्टोबर में शूट किया था। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गाने में शाहरुख, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। 
 
जब यह गाने की शूटिंग चल रही थी तब करिश्मा कपूर ने एक फोटो भी पोस्ट किया था जिसमें ये चारों कलाकार साथ नजर आए थे। 
 
श्रीदेवी को लेकर इंग्लिश विंग्लिश की निर्देशक गौरी शिंदे भी एक फिल्म बनाने वाली थी, लेकिन श्रीदेवी के अचानक चले जाने से यह फिल्म अब कभी नहीं बनेगी। 
ये भी पढ़ें
कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी की सफलता से चकित था