शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kamal Haasan Sridevi
Written By
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (20:21 IST)

कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी की सफलता से चकित था

कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी की सफलता से चकित था - Kamal Haasan Sridevi
चेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा है कि मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अभिनय के प्रति अपने समर्पण से उन्हें चकित कर दिया था और एक अभिनेत्री के रूप में उसकी सफलता से वह प्रभावित थे। दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में कल रात अंतिम सांस लेने वाली 54 वर्षीय अभिनेत्री के साथ हासन ने 27 फिल्मों में काम किया है।

इसमें से निर्देशक के बालाचंद्र की फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’भी शामिल है जिसमें उनके साथ दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए थे। एक वीडियो संदेश में हासन ने श्रीदेवी को एक ‘अद्भूत प्रतिभा’के रूप में याद किया है जिसका करीब पांच दशक का उनका करियर ‘भाग्य के बल पर नहीं’बल्कि उनकी कड़ी मेहनत प्रकृति का एक परिणाम है।

हासन ने जनवरी में श्रीदेवी के साथ हुयी अपनी अंतिम मुलाकात को भी याद किया है। अभिनेता ने अपने सह-अभिनेत्री को दो बेटियों जान्हवी और खुशी की समर्पित मां के रूप में भी याद किया और उन्होंने उनके निर्माता पति बोनी कपूर के प्रति शोक संदेश व्यक्त किया है। (भाषा)