गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhay deol talk about bollywood films says nobody giving me work
Written By

अभय देओल को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम, बताई यह वजह

अभय देओल को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम, बताई यह वजह - abhay deol talk about bollywood films says nobody giving me work
अभय देओल ने साल 2005 में आई फिल्म 'सोचा ना था' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभय देओल पर्दे पर नजर तो आते रहे, लेकिन हर बार गैप ज्यादा रहा। अभय ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'चॉपस्टिक्स' के लिए सुर्खियों में हैं।


अभय अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन मे बिजी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभय ने बताया कि क्यों वह इतने वक्त से बड़े पर्दे से दूर बने हुए हैं। अभय देओल ने कहा, मुझे कोई काम ही नहीं दे रहा है। जिस तरह के कंटेंट पर मैं काम करना चाहता हूं उस तरह की फिल्में कम ही बनती हैं। 
 
अभय ने हा कि मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैंने खुद के आगे बाधाएं बनाई हुई हैं। मैं हर तरह का काम स्वीकार करने को तैयार हूं। जो भी मुझे काम करने के लिए एक्साइटेड करे, मैं वो प्रोजेक्ट उठाने को तैयार हूं।

अभय ने कहा कि, यह एक विकल्प है जिसे मैंने बनाया है। मुझे जिस तरह की कहानियां पसंद हैं, वह अक्सर नए डायरेक्टर्स की होती हैं। इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिल्म आगे तक चल पाएगी या नहीं। 
 
अभय ने यह भी कहा कि उनकी उपलब्धियों का कभी भी वह जश्न नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं जीता है और न ही कोई लैंडमार्क प्रोजेक्ट किया है। इसलिए कभी भी उसका जश्न नहीं मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
यह है आज का सबसे सुपरहिट जोक : पापा मुझे एक लड़की पसंद है