• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn daughter nysa trolled to reach salon after her grandfather veeru devgn death
Written By

दादा वीरू देवगन के निधन के अगले दिन ही सैलून पहुचीं अजय की बेटी न्यासा, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

Ajay Devgn
बॉलीवुड सिलेब्‍स ही नहीं उनके स्‍टार किड्स भी सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। अजय देवगन की बेटी न्यासा एक बार फिर ट्रोलस की शिकार बन गई है।


अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का 27 मई को निधन हुआ है। न्यासा अपने दादा के निधन के अगले ही दिन मुंबई के एक सैलून के बाहर नजर आईं। जहां वह कैमरे को देख कर मुस्कारा रही थीं। जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
 
कार्गो पैंट्स और वाइट टॉप पहने हुए न्‍यासा की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यूजर्स ने कॉमेंट किया कि अभी दादा का निधन हुआ है और इसके बाद भी वह सैलून के लिए चली गईं।

एक यूजर ने न्यासा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या यह ठीक हैं? कल इनके दादा जी का निधन हुआ है और यह सैलून गई थीं, बड़े लोग बड़ी बातें। एक और यूजर ने लिखा-अगर इन्हें बालों में ब्लोड्राय ही करवाना था तो कॉल करके किसी को बुला लेतीं, सैलून जाने की क्या जरुरत थी। 
 
अजय देवगन की बेटी न्यासा आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं। कुछ दिनों पहले ही न्यासा को ट्रोल किया गया था। इस बात से अजय देवगन काफी नाराज हुए थे। अजय ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि मेरी पैपराजी से ये रिक्वेस्ट है कि वो कम से कम मेरे बच्चों को कैप्चर करना बंद करें। क्योंकि फेमस पैरेंट्स के बच्चे होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
छुट्टियां बिताने समंदर किनारे पहुंचीं सोफी चौधरी