• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan and rani mukerji comes together in bunty aur babli sequel
Written By

इस फिल्म के सीक्वल में फिर साथ नजर आएंगे अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी

Abhishek Bachchan
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी की जा रही है।


खबरों के अनुसार फिल्म के सीक्वल को 'बंटी और बबली अगेन' टाइटल दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। मुंबई में जून के पहले सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावनाएं हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी। अब प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म बनाने का फैसला लिया है।  फिल्म को शाद अली डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का सेट मुंबई में ही लगाया जाएगा।
 
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन दोनों आखिरी बार फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में साथ नजर आए थे। रानी फिलहाल राजस्थान में 'मर्दानी 2' की शूटिंग कर रही हैं। अभिषेक आखिरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे। चर्चा है कि अभिषेक, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
भारत नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा को थैंक्यू तो कहना पड़ेगा : सलमान खान