बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah disha vakani reaction returning on show
Written By

फैन के सवाल पर बिफरीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन, दिया यह जवाब

फैन के सवाल पर बिफरीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन, दिया यह जवाब - taarak mehta ka ooltah chashmah disha vakani reaction returning on show
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं, जिसके बाद से शो पर उनकी वापसी नहीं हुई है। दिशा वकानी की तरफ से लगातार संकेत दिए जा रहे हैं कि वह शो में वापसी भी करना चाहती हैं।


हाल ही में दिशा वकानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों के सवाल लिए। दिशा ने साफ किया आप जो चाहें वो पूछ सकते हैं लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में कोई सवाल न करें। बावजूद इसके फैंस के ज्यादातर सवाल शो से ही जुड़े थे। इसी दौरान एक फैन के सवाल पर दिशा भड़क गईं। 
 
फैन ने दिशा वकानी से सवाल पूछते हुए लिखा कि इतना ईगो आपमें होगा ऐसा लगता नहीं था, आपके फैंस आपको बुलाते बुलाते थक गए। आप शो में आ क्यों नहीं रही हो? फैन के इस सवाल पर दिशा ने जवाब में लिखा कि कृपया मुझे थोड़ा स्पेस दें।

साफ हैं दिशा ने फैन के इस अंदाज पर एतराज जताया है और उसके सवाल का जवाब भी नहीं दिया। उनका कहना था कि मुझे अपनी जिंदगी जीने के लए थोड़ा स्पेस दें। कुछ दिन पहले उनसे एक फैन ने ये भी सवाल किया था कि वह शूटिंग नहीं कर रही हैं तो क्या कर रही हैं। इसके जवाब में दिशा ने लिखा था कि वह मदरहुड में बिजी हैं। 
 
बताया जा रहा है कि शो के निर्माता भी चाहते हैं कि दिशा वकानी की शो में वापसी हो। लेकिन दिशा मे मां बनने के बाद शो ज्वाइन करने से पहले कुछ शर्ते रखी हैं। जिनके अनुसार वह सिर्फ महीने के 15 दिन ही शूटिंग करेंगी और एक दिन में सिर्फ 4 घंटे ही सेट पर रहेंगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से संसद में हेमा मालिनी के साथ नहीं बैठ पाएंगे सनी देओल