गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhay Deol in Netflix first Original indian Film Chopsticks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (16:41 IST)

ये किसकी गाड़ी चोरी हुई जिसे ढूंढने निकल पड़े हैं अभय देओल...

ये किसकी गाड़ी चोरी हुई जिसे ढूंढने निकल पड़े हैं अभय देओल... - Abhay Deol in Netflix first Original indian Film Chopsticks
डिजिटल दुनिया में एक और बॉलीवुड एक्टर की एंट्री होने वाली है। अभय देओल नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल फिल्म ‘चॉपस्टिक्स’ में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में वे डिजिटल सेंसेशन मिथिला पालकर के साथ नजर आएंगे। बता दें, कुछ दिन पहले बॉबी देओल की वेब फिल्म की भी घोषणा हुई थी।

‘चॉपस्टिक्स’ एक अंडर कॉंफिडेंट लड़की ‘निरमा’ की कहानी है, जो एक चाइनीज ट्रांसलेटर है। उसकी कार चोरी हो जाती है। फिर वो अपनी कार को वापस पाने के लिए एक ठग की मदद लेती है। ये फिल्म इस लड़की और उस ठग के बीच की दोस्ती और पूरे घटनाक्रम को रोचक तरीके से दिखाएगी।

‘चॉपस्टिक्स’ में मिथिला पालकर ने लीड कैरेक्टर निरमा का रोल निभाया है। मिथिला ने इरफान खान स्टारर फिल्म ‘कारवां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और वे नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, अभय देओल ठग बने हैं, जिसका नाम ‘आर्टिस्ट’ है। इन दोनों के अलावा फिल्म में विजय राज भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे।

सचिन यार्डी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, जो इससे पहले ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों के स्क्रीन राइटर रह चुके हैं।

ये फिल्म 31 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर देखें-

ये भी पढ़ें
आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा के 21वें जन्मदिन पर शेयर‍ किया खास फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट