बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan share his daughter ira khan photo and special post her birthday
Written By

आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा के 21वें जन्मदिन पर शेयर‍ किया खास फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट

Aamir Khan
Photo : Instagram
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी ईरा का 21 साल ही हो गई हैं। इरा के बर्थ डे पर आमिर खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आमिर खान ने ईरा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है।


आमिर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 21वां जन्मदिन मुबारक हो इरा। विश्वास नहीं होता तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गई। तुम मेरे लिए हमेशा 6 साल की ही रहोगी। लव यू। यह बहुत पुरानी फोटो लग रही है। फोटो में आमिर खान की मूंछें भी नजर आ रही हैं।

ईरा खान हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से अचानक चर्चा में आई थीं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने मिशाल कृपलानी नाम के एक लड़के के साथ तस्वीर शेयर की थी। कहा गया कि ये उनका बॉयफ्रेंड है। सोशल मीडिया पर इरा-मिशाल कृपलानी की फोटो को लेकर ढेर सारी बातें भी कही गईं थी।
 
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 'ठग्स ऑफ हिदोंस्तान' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 2020 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने अभी से सुर्खियों में जगह बना ली है।
ये भी पढ़ें
टाइगर, तारा और अनन्या से मैंने सीखा: पुनीत मल्होत्रा