सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka anushka and madhuri will create digital platforms
Written By

प्रियंका,अनुष्का और माधुरी डिजिटल प्लेटफार्म पर बनाएंगी फिल्में

प्रियंका,अनुष्का और माधुरी डिजिटल प्लेटफार्म पर बनाएंगी फिल्में - priyanka anushka and madhuri will create digital platforms
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और माधुरी दीक्षित डिजिटल प्लेटफार्म पर फिल्में बनाने जा रही हैं। नेटफ्लिक्स ओरिजनल्स के तहत आठ फ़िल्मों की घोषणा की गई है, जिनमें से तीन प्रियंका, माधुरी और अनुष्का प्रोड्यूस कर रही हैं।
 
प्रियंका चोपड़ा की कंपनी 'फायरब्रांड' शीर्षक से फ़िल्म का निर्माण करेगी, जिसे अरुणा राजे डायरेक्ट करेंगी। इस फ़िल्म में ऊषा जाधव, गिरीश कुलकर्णी, सचिन खेड़ेकर और राजेश्वरी सचदेवा मुख्य किरदारों में हैं। 'फायरब्रांड' मराठी फ़िल्म है, जिसकी कहानी यौन दुष्कर्म की शिकार लड़की के इर्द-गिर्द होगी।
 
अनुष्का शर्मा और उनके भाई करणेश शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फ़िल्म्स 'बुलबुल' शीर्षक से फ़िल्म का निर्माण करेगी। 'बुलबुल' सदियों से चले आ रही मान्यताओं और अंधविश्वास पर आधारित ड्रामा फ़िल्म है। 
 
माधुरी जिस फ़िल्म का निर्माण करेंगी, उसका शीर्षक '15 अगस्त' है। इस फ़िल्म की कहानी मुंबई में सेट है और चॉल में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी पर फोकस करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण पर कैटरीना ने प्यार को लेकर कही अपने दिल की बात