सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aayush sharma gave a haircut to his son aahil sharma during lockdown
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:01 IST)

लॉकडाउन की वजह से घर में ही बेटे के बाल काटते नजर आए सलमान के जीजा आयुष शर्मा

लॉकडाउन की वजह से घर में ही बेटे के बाल काटते नजर आए सलमान के जीजा आयुष शर्मा - aayush sharma gave a haircut to his son aahil sharma during lockdown
कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों सभी अपने-अपने घर में बंद हैं। कोई भी घर से बाहर नहीं जा रहा है। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी घर से बाहर नहीं जाने की वजह से घर पर ही बेटे आहिल के बाल काटते नजर आए।

 
उन्होंने हेयर कट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। हालांकि हेयरकट के दौरान आहिल रोने भी लगते हैं। आयुष और अर्पिता सलमान के साथ उनके पनवेल वाले फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के चलते वह वहां परिवार और दोस्तों के साथ हैं। 
 
फार्महाउस में सलमान घुड़सवारी काफी एंजॉय कर रहे हैं। सलमान ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वह अपने सिर और कंधे पर चारा रखते नजर आ रहे हैं जिसे घोड़ा खा रहा है। इसके बाद वह घुड़सवारी करने के लिए निकल जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मीका सिंह को डेट करने की खबरों पर चाहत खन्ना ने कही यह बात