शाहरुख के बाद आमिर खान लेने जा रहे बॉक्स ऑफिस पर यश से टक्कर
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार यह बैसाखी के दिन 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इससे पहले यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। फिर इस साल 2022 के वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था। अब यह अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इसी के साथ आमिर खान साउथ सुपरस्टार यश से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते नजर आएंगे।
यश की मचअवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' भी 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रही है। यह की लोकप्रियता साउथ इंडस्ट्री के अलावा पूरे भारत में हैं। ऐसे में वह आमिर खान को अच्छी खासी टक्कर दे सकते हैं।
यश इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी साल 2018 में कड़ी टक्कर दे चुके हैं। यश की 'केजीएफ चैप्टर 1' और शाहरुख खान की 'जीरो' 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी। यश की फिल्म जहां सुपरहिट रही वहीं शाहरुख की सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।
यश उस समय इतना पॉपुलर नाम नहीं थे और उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं शाहरुख की फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ के लगभग बिजनेस किया था। लेकिन बाद में शाहरुख की फिल्म का ग्रॉफ गिरता गया और यश की लोकप्रियता बढ़ती गई।
अब यश एक बहुत ही फेमस चेहरा बन चुके हैं और उनकी फिल्म का पूरे देश में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में आमिर खान ने लिए यश से टक्कर लेना भारी भी पड़ सकता है। केजीएफ के दूसरे पार्ट में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और अदाकारा रवीना टंडन भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें प्रीतम का संगीत और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं। फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है।