बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan productions reaction on laapataa ladies losing out oscars 2025 shortlist
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (15:14 IST)

ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, आमिर खान प्रोडक्शंस ने कहा- यह अंत नहीं

ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, आमिर खान प्रोडक्शंस ने कहा- यह अंत नहीं - aamir khan productions reaction on laapataa ladies losing out oscars 2025 shortlist
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी‍ फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की रेस से बाहर हो गई है। इस फिल्म को अंतिम 15 फिल्मों की लिस्ट में जगह नहीं मिली। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। ‘लापता लेडीज’ को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था।
 
'लापता लेडीज' के अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट से बाहर होने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा, लापता लेडीज (Lost Ladies) इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं।
 
उन्होंने लिखा, आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। 
 
हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
 
प्रोडक्शंस ने लिखा, हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है। हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें
डेब्यू फिल्म से ही छा गई थीं स्नेहा उल्लाल, बीमारी की वजह से खड़ा होना भी हो गया था मुश्किल