बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood star tom cruise honoured with us navys highest civilian award
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (13:21 IST)

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी - hollywood star tom cruise honoured with us navys highest civilian award
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया है। 
 
62 साल के टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के डिस्टिंग्विश पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। टॉम क्रूज को यह सम्मान टॉप गन, बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, ए फ्यू गुड मैन और मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी में उनके काम के जरिए 'नौसेना और मरीन क्रॉप्स में उनके शादार योगदान' के लिए दिया गया। 
 
खबरों के अनुसार, टॉम क्रूज को यह सम्मान सरे के चेर्ट्सी में लॉन्ग क्रॉस स्टूडियो में दिया गया। हुआ। यूएस नेवी के सचिव कार्लोस डेल टोरो ने टॉम को पदक दिया। एक बयान में नौसेना ने कहा कि टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों में उच्च प्रशिक्षित कर्मियों और वर्दी में रहते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों के लिए पब्लिकली जागरुकता और सराहना बढ़ाई है।
 
टॉम क्रूज ने कहा, उन्हें यह असाधारण सम्मान प्राप्त करने पर गर्व है। मैं सभी सैन्यकर्मियों की प्रशंसा करता हूं। मैं जीवन में एक बात जानता हूं, जो मेरे लिए बहुत सच है, वह यह है कि नेतृत्व करना ही सेवा करना है और मैं इसे अपने दिल से जानता हूं। साथ ही मैं इसे सैन्यकर्मियों में देखता हूं।
ये भी पढ़ें
एनिमल प्रिंट ड्रेस पहन तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, बोल्ड तस्वीरें वायरल