ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, भारत को अब इस फिल्म से उम्मीद
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को साल 2025 में होने वाले 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारती की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था। 'लापता लेडीज' ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में भारती की ऑफिशियल एंट्री थी।
लेकिन अब 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड के लिए सलेक्ट होने वाली 15 फिल्मों की अनाउंसमेंट की। इसमें किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई।
हालांकि यूके की तरफ से ऑस्कर्स 2025 मं भेजी गई हिंदी भाषा की फिल्म 'संतोष' को 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इस फिल्म को ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी ने निर्देशित किया है। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए कुल 85 फिल्मों का नाम भेजा गया था। लेकिन उसमें से सिर्फ 15 का ही चयन हुआ है।
वहीं भारत में फिल्माई गई एक शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' का भी ऑस्कर में सिलेक्शन हुआ है। 'अनुजा', 180 शॉर्ट फिल्मों में से चयनित हुई है। यह एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म है। यह फिल्म वस्त्र उद्योग में बच्चों के श्रम की समस्या को बयां करती है। इसमें अभिनेता नागेश भोंसले जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।