श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा था।
वहीं अब श्रद्धा कपूर ने अपना बॉस लेडी अवतार फैंस के साथ शेयर किया है। इन तस्वीरों में ब्राउन कलर का ब्लेजर और न्यूट्रल पैंट्स पहने नजर आ रही हैं।
श्रद्धा कपूर ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में ईयररिंग्स कैरी किए है।
तस्वीरों में श्रद्धा बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने मेजदार कैप्शन भी लिखा है। श्रद्धा ने लिखा, 'ऐसे कपड़ों में खुन्नस वाला लुक क्यों बन जाता है?'
श्रद्धा कपूर की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।