शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shraddha Kapoor told why she turned down Hollywood offers said nothing felt exciting
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (12:53 IST)

श्रद्धा कपूर ने बताया क्यों ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, बोलीं- कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा

Shraddha Kapoor rejects Hollywood offers
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच श्रद्धा ने एजेंडा आजतक 2024 के इवेंट ‍'स्त्री तुम बार-बार आना' में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्मों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। 
 
हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं सच कहूं तो मुझे कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन कुछ एक्साइटिंग मुझे नहीं लगा। जैसे हिंदी फिल्मों के साथ मेरा अप्रोच है तो यदि मुझे कुछ एक्साइटिंग नहीं लगता तो मैं वो फिल्म नहीं करती। 
 
श्रद्धा ने कहा, मैं सच में चाहती हूं कि जो वक्त हिंदी सिनेमा को लेकर चल रहा है, वो काफी अच्छा है। ओटीटी पर भी एक्स्पेनशन हो रहा है। मुझे शाहरुख के जैसा बनना है कि हमारी फिल्मों का मार्केट वहां पर लेकर जाओ और हमारी फिल्में इंटरनेशनल फिल्में बनें तो मैं वो चाहती हूं।
 
फिल्म 'हैदर' में इरफान खान के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और दिल से चाहती थी कि इसके लिए मैं सिलेक्ट होऊं। मेरी ये फेवरेट फिल्म है।इरफान सर के साथ काम करके तो सपना पूरा हो गया।
ये भी पढ़ें
शिप ऑफ थिसियस से लेकर तुम्बाड तक, देखिए सोहम शाह की सबसे यादगार परफॉर्मेंस