रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. I trained for 1 point 5 to 2 years for Chandu Champion says Kartik Aaryan
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2024 (16:53 IST)

चंदू चैंपियन के लिये डेढ़-दो साल तक ट्रेनिंग ली : कार्तिक आर्यन

चंदू चैंपियन के लिये डेढ़-दो साल तक ट्रेनिंग ली : कार्तिक आर्यन - I trained for 1 point 5 to 2 years for Chandu Champion says Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने काफी कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कार्तिक आर्यन की बैक टू बैक फिल्में सुपरहिट रही है। हाल ही में उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 
 
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की। इस इवेंट के सेशन 'सिनेमा का चैम्प‍ियन कार्त‍िक आर्यन  के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए अपनी डाइट और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की।
 
कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म चंदू चैंपियन के समय निर्देशक कबीर खान ने उनसे पूछा था कि उन्हें स्विमिंग आती है या नहीं। इसपर कार्तिक ने उन्हें झूठ कहा था कि वो प्रोफेशनल स्विमिंग जानते हैं। ये झूठ उन्हें भारी पड़ा और उन्हें ट्रेनिंग में पूरे डेढ़ साल लगे।
 
कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की। उन्होंने कहा, 'कबीर सर, साजिद सर ने मेरी बहुत मदद की। फिल्म के लिए डेढ़-दो साल तक मेरी ट्रेनिंग हुई। बॉक्सिंग, स्विमिंग, सबकुछ मैंने सीखा। ओलंपियन और पैरालंपियन मुझे सिखा रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, इससे पहले मुझे बिल्कुल स्विमिंग नहीं आती थी। ट्रेनिंग के फाइनल स्टेज पर आते-आते मैंने बिना पैर इस्तेमाल किए स्विमिंग सीखी। फिल्म में दंगल भी था, मैं वो पहली बार कर रहा था। कबीर सर सबकुछ रियलिस्टिक दिखाते हैं। तो मैं दो साल तक एथलीट की तरह जी रहा था। हमने डाइट और ट्रेनिंग की और सिंगल डिजिट फैट तक हम पहुंचे थे। 
 
कार्तिक ने कहा, फिल्म जब पूरी हुई तो दो साल बाद मैंने रसमलाई खाई थी। कबीर सर ने ही मुझे वो खिलाई थी। इसके बाद मुझे बहुत शुगर रश हुआ था। मुझे लगा था कि ये मैंने कुछ अलग ही खा रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खाना छोड़ पाऊंगा, मैं मीठा हमेशा खाने के बाद खाता था। फिल्म के बाद से मेरी लाइफस्टाइल चेंज हो गई है।