रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rohman shawl opens up on how sushmita sens heart attack impacted him
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2024 (15:02 IST)

जब सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, ऐसी हो गई थी रोहमन शॉल की हालत

जब सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, ऐसी हो गई थी रोहमन शॉल की हालत - rohman shawl opens up on how sushmita sens heart attack impacted him
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अपने से छोटे रोहमन शॉल तक लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थीं। हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। 
 
हाल ही में रोहमन शॉल ने बताया कि जब सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा तब उनकी हालत क्या हो गई थी। सुष्मिता सेन को 27 फरवरी 2023 को आर्या की शूटिंग के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया था। एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन शॉल ने बताया कि शुरुआत में वह पूरी तरह से चौंक गए थे, लेकिन अभिनेत्री ने इसे बहुत अच्छे से संभाला। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रोहमन शॉल ने कहा, जब ऐसी घटना होती है, तो सबसे पहले आपको यह समझ में नहीं आता कि अभी क्या हुआ। लेकिन फिर जो व्यक्ति इसका सामना कर रहा होता है, वह भी बहुत मायने रखता है, क्योंकि वह इसे कैसे लेता है। उन्होंने इसे इतनी अच्छी तरह से लिया कि हमें यह एहसास ही नहीं हुआ कि कुछ इतना गंभीर हो गया है। यही तो उनकी खूबसूरती है।
 
रोहमन शॉल ने कहा, वह पहले अपनी सेहत को इतनी गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन सुष्मिता के दिल के दौरे ने उन्हें हेल्थ का ध्यान रखने के लिए मजबूर किया। अब मैंने खुद और अपने प्रियजनों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराना शुरू कर दिया है। अब सेहत मेरे लिए प्राथमिकता बन गई है।
 
बता दें कि सुष्मिता सेन ने बीते दिनों रिया चक्रवर्ती के साथ पॉडकास्ट में बताया था कि वह करीब 3 साल से सिंगल हैं। रोहमन को वह अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं, जिसके साथ वह अक्सर पार्टी और इवेंट में नजर आती हैं।