शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The film Vanvaas has an important message for society says Nana Patekar
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (16:07 IST)

फिल्म वनवास में समाज के लिए अहम संदेश : नाना पाटेकर

The film Vanvaas has an important message for society says Nana Patekar - The film Vanvaas has an important message for society says Nana Patekar
'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा अब नई फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'वनवास' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाई है। 
 
इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर नजर आने वाले हैं। नाना पाटेकर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है।
 
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा हाल हीं में फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के सिलसिले में दौरान वाराणसी पहुंचे। दोनों कलाकारों ने फिल्म के विषय, अपने किरदारों और शूटिंग से जुड़े दिलचस्प अनुभवों को साझा किया।
 
नाना पाटेकर ने फिल्म 'वनवास' के बारे में बात करते हुए कहा, यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।
 
वहीं, उत्कर्ष शर्मा ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी कोशिश रही है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं।
 
मीडिया से बातचीत के बाद दोनों कलाकारों ने वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों का दौरा किया और गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव किया और स्थानीय प्रशंसकों के साथ बातचीत की।
 
अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास को 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।