रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sheezan Khan made a entry in the show Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein will play an important role
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2024 (11:41 IST)

शो 'गुम है किसी के प्यार में' में हुई शीजान खान की धमाकेदार एंट्री, निभाएंगे अहम भूमिका

शो 'गुम है किसी के प्यार में' में हुई शीजान खान की धमाकेदार एंट्री, निभाएंगे अहम भूमिका - Sheezan Khan made a entry in the show Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein will play an important role
स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक नए और रोमांचक दौर में दाखिल होने वाला है, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट होंगे, जो दर्शकों को अपनी स्क्रीन से जोड़े रखेंगे। अपनी आकर्षक कहानी और गहरे किरदारों के लिए मशहूर, इस शो ने समय के साथ एक वफादार फैन बेस बना लिया है। 
 
शो में हितेश भारद्वाज रजत, भाविका शर्मा सावी और अमायरा खु्राना साई के रूप में नजर आ रहे हैं, और इन तीनों ने अपने किरदारों में खास गहराई डाली है। इन पात्रों के बीच की केमिस्ट्री और उनके बदलते रिश्ते शो का अहम हिस्सा बनते हैं, जो इसे फैंस का फेवरेट बनाता है।
 
हाल ही में, गुम है किसी के प्यार में शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें कहानी में एक नया और बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है - शीज़ान खान द्वारा निभाए गए एक रहस्यमय आदमी की एंट्री। इस प्रोमो में, ये आदमी पुलिस स्टेशन में सावी के बारे में सवाल करता हुआ नजर आता है, जो ये दिखाता है कि वह किसी जवाब की तलाश में है। 
 
ये देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में अनुभव का किरदार बहुत अहम होगा। शीज़ान खान, जो नज़र, अली बाबा और तारा फ्रॉम सतारा जैसे पॉपुलर शो में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, अब गुम है किसी के प्यार में में एक रहस्यमय आदमी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। उनका किरदार शो में ड्रामा की एक नई लेयर ऐड करेगा।
 
फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि शीजान खान का किरदार कहानी को कैसे प्रभावित करेगा। शीज़ान का ये किरदार सावी और रजत के जीवन में एक नया और दिलचस्प मोड़ लाएगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो एक ताकत के रूप में आएंगे जो इन दोनों को और करीब लाए, या फिर उनकी एंट्री इनकी जिंदगी में और ज्यादा तनाव लाकर इन्हें अलग कर देगी? 
 
शो में शीज़ान खान के किरदार की एंट्री सावी और रजत के बीच की बढ़ती नजदीकियों के साथ-साथ रहस्यमय तत्वों को और भी गहरा करेगा, जिससे कहानी में और भी ड्रामा और सस्पेंस जुड़ जाएगा। उनके आने से शो में एक नया रोमांच और साजिश की परत जुड़ने वाली है।
 
शीज़ान खान कहते हैं, ऐसे सफल शो का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वो एक रहस्यमयी और करोड़पति आदमी है, जो अपने अतीत की ओर वापस लौटने का फैसला करता है। उसका अपना एक एजेंडा है, अपनी अलग कहानी है।
 
उन्होंने कहा, मेरे लिए ये किरदार बिल्कुल नया था, लेकिन निर्माताओं ने मुझ पर विश्वास दिखाया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। समय ही बताएगा कि वो सच में अच्छा है या बुरा। ये दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज जैसा होगा। भाविका शर्मा, यानी सावी, बहुत ही गर्मजोशी और विनम्र हैं। क्रू ने मुझे बहुत अच्छा स्वागत किया है, और ये अनुभव वाकई शानदार होने वाला है।
ये भी पढ़ें
राज कपूर की 100वीं जयंती पर धर्मेंद्र से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई सेलेब्स ने महान कलाकार को किया याद