शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt looking gorgeous in white saree photos goes viral
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (15:47 IST)

व्हाइट साड़ी में आलिया भट्ट ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरें हुई वायरल

व्हाइट साड़ी में आलिया भट्ट ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरें हुई वायरल - alia bhatt looking gorgeous in white saree photos goes viral
भारतीय सिनेमा में दशकों तक अपना शानदार योगदान देने वाले शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती को कपूर फैमिली द्वारा धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी पर पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आया। 
 
इस दौरान आलिया भट्ट ने अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी का ध्यान खींच लिया। आलिया ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने नजर आ रही है। 
 
एक्ट्रेस की साड़ी पर ब्लू एंड रेड कलर के फ्लावर प्रिंट है और ब्लू कलर की बार्डर बनी हुई है। इसके साथ आलिया ने सिंपल का व्हाइट कलर का ब्लाउज कैरी किया है। 
 
साड़ी में आलिया भट्ट किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। साथ ही गले में पर्ल नेकपीस पहना हुआ हुआ। 
 
आलिया कभी हाथ में सफेद गुलाब लेकर तो कभी बैक पोज देती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की ये अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। 
 
तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मुड़ मुड़के ना देख' लिखा है, राज कपूर की फिल्म का गाना है। आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।