बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी वनवास और मुफासा, दोनो फिल्मों में दिखेंगे बाप-बेटे के रिश्ते के अनोखे रंग
20 दिसंबर सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली है अनिल शर्मा की फैमिली ड्रामा 'वनवास', जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
दूसरी फिल्म है शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की जोड़ी वाली 'मुफासा', जो बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराने वाली हैं। खास बात यह है कि दोनों ही फिल्में बाप-बेटे के रिश्तों की गहराई को दर्शाती हैं।
जहां मुफासा बच्चों को लुभाने वाली है, वहीं वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। अब सवाल यह है कि क्या बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिखाने लेकर जाएंगे, जैसे माता-पिता अपने बच्चों को मुफासा दिखाने लेकर जाएंगे?
इन दोनों फिल्मों के जरिए दर्शक बाप-बेटे के रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को समझ और महसूस कर पाएंगे। दोनों फिल्मों की कहानी और कनेक्शन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
मुफासा जहां शाहरुख और आर्यन के रियल लाइफ बॉन्ड को पर्दे पर दिखाने का मौका देगी, वहीं वनवास परिवार और रिश्तों की भावनाओं को छूने का वादा करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इन दोनों फिल्मों को किस तरह से अपनाते हैं।