सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. allu arjun breaking silence on not visiting victim family and 8 year old kid who got injured in sandhya theater stampede
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (12:01 IST)

भगदड़ में घायल बच्चे को लेकर अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता, बताया अभी तक क्यों नहीं की मुलाकात

भगदड़ में घायल बच्चे को लेकर अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता, बताया अभी तक क्यों नहीं की मुलाकात - allu arjun breaking silence on not visiting victim family and 8 year old kid who got injured in sandhya theater stampede
sandhya theater stampede: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदाबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 
 
हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई। लेकिन अल्लू अर्जुन जेल में एक रात बीताने के बाद 14 दिसंबर की सुबह रिहा हुए। संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं महिला का 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। 
 
इस हादसे से अल्लू अर्जुन भी काफी दुखी है। उन्हें मृत महिला के परिवार की 25 लाख रुपए की आर्थिक साहयता करने की घोषरा की है। साथ ही घायल बच्चे का पूरा खर्च भी उठा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें पीड़ित महिला के परिवार से मुलाकात की बात भी कही थी। 
 
ffffffffff
जेल से रिहा होने के बाद से कई लोग अल्लू अर्जुन से सवाल कर रहे थे कि वह पीड़िता रेवती के परिवार और उसके घायल बेटे श्री तेज से क्यों नहीं मिले। वहीं अब अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर करके घायल बच्चे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने उससे अभी तक न मिल पाने की वजह भी बताई है। 
 
अल्लू अर्जुन ने लिखा, श्री तेज की हालत को लेकर मैं चिंतित हूं और उनके लिए सोच भी रहा हूं। हालांकि वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है, लेकिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। 
 
उन्होंने लिखा, मुझपर अभी लीगल चीजें चल रही है, ऐसे में मुझसे कहा गया है कि मैं अभी उस बच्चे और उसके परिवार से मिलने से बचूं। मेरी प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। बच्चे के इलाज का जो भी खर्च होता है और परिवार को मेरी जिस तरह से भी जरूरत हों, उससे मैं पीछे नही हटूंगा। 
 
अल्लू ने लिखा, मैं परिवार के साथ खड़ा हुआ हूं। उम्मीद कर रहा हूं कि वो बच्चा जल्द ही ठीक होकर घर लौटेगा। मैं जल्द ही बच्चे और उसके परिवार से मिलूंगा, ऐसी मैं कामना करता हूं। अल्लू अर्जुन।
 
बता दें कि 4 दिसंबर की रात 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह