सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा, रिलीज होगा सिकंदर का टीजर!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। सलमान इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
'सिकंदर' को लेकर कई अपडेट सामने आ रही है। अब फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। खबर है कि 'सिकंदर' का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर साजिद नाडिवाडवाला सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा देते जा रहे हैं। मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को 'सिकंदर' का टीजर ऑफिशियली लॉन्च करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्पेशल टीजर काटा गया है और इसे सलमान खान के जन्मदिन पर लॉन्च के लिए एडिट किया जा रहा है। सलमान के बर्थडे के लिए तैयार किए गए इस टीजर में फैंस को स्केल और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट का वादा भी मिलेगा।
ए.आर. मुरुगाडोस के निर्देशन में बन रही 'सिकंदर' की शूटिंग अगले साल जनवरी में पूरी हो जाएगी। यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की गारंटी देती है, जो ईद 2025 के वीकेंड के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है।