• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan launch rajmummar rao starrer film srikanth sogn papa kehte hain 2 dot 0
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (17:20 IST)

आमिर खान एक खास इवेंट में लॉन्च करेंगे फिल्म श्रीकांत का गाना पापा कहते हैं 2.0

aamir khan launch rajmummar rao starrer film srikanth sogn papa kehte hain 2 dot 0 - aamir khan launch rajmummar rao starrer film srikanth sogn papa kehte hain 2 dot 0
papa kehte hain 2.0 song: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत : आ रहा है सबकी आंखे खोलने' रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दर्शक इस अनूठी फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
 
फिल्म के ट्रेलर में फैंस ने सुपरहिट गाने 'पापा कहते है' की थोड़ी सी झलक देखी थी। यह गाना आमिर ख़ान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का है। अब यह 'गाना पापा कहते है 2.0' वर्जन में फिल्म 'श्रीकांत' में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 
इसे गाने को सुपरस्टार आमिर खान लॉंच करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि भूषण कुमार ने आमिर खान को इस खुशखबरी के बारे में बताया। इसके बाद से आमिर खान ने बताया कि वह बेहद खुश है कि यह गाना श्रीकांत बोला की जर्नी का हिस्सा बन रहा है। 
 
यह गाना मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के साथ दृष्टिबाधित बैंड व्यक्तियों द्वारा लाइव दिखाया जाएगा। आमिर के अलावा इस कार्यक्रम में राजकुमार राव, अलाया एफ, तुषार हीरानंदानी, श्रीकांत बोला, भूषण कुमार और निधि परमार शामिल होंगे। सूत्र ने यह भी बताया कि आमिर इस गाने के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह मनोरंजन आमिर के लिए काफी पुरानी यादों को ताजा करने वाला सफर होगा।
 
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी, 'श्रीकांत - आ रहा है सबकी आँखें खोलने' तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Knights Dugout Podcast : गौतम गंभीर ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानिए क्या कहा