गुरुवार, 21 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan asked kapil sharma why was i never invited on the
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: बुधवार, 31 मई 2023 (15:02 IST)

कपिल शर्मा के शो में क्यों नहीं जाते आमिर खान? एक्टर ने बताई वजह

aamir khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री का लगभग हर बड़ा कलाकार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने पहुंच चुका है। शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे भी अक्सर 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आते रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा भी सुपरस्टार है जो अभी तक इस शो में बतौर गेस्ट नजर नहीं है। वह स्टार है आमिर खान।
 
वहीं अब आमिर खान ने कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं होने की वजह बताई है। हाल ही में आमिर खान पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से हुई। इस दौरान आमिर खान ने कपिल शर्मा की तारीफ की। आमिर ने कपिल शर्मा से पूछा कि वह उन्हें उनके शो में क्यों नहीं बुलाते हैं?
 
आमिर खान का यह सवाल सुनते ही कपिल शर्मा हंस पड़े। इस पर आमिर ने उनसे कहा कि उन्हें पता था कि यह सवाल वो उनसे करेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही ये सवाल पूछ लिया। आमिर खान ने कहा कि कपिल शर्मा ने उन्हें जब भी बुलाया है उनकी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान बुलाया है।
 
आमिर खान ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नहीं आएंगे। इसके अलावा वह कभी भी इस शो पर हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं। कपिल शर्मा ने कहा कि सेट पर उनका आना उनके लिए बड़े भाग्य की बात होगी। वह जरूर उन्हें शो में बुलाएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
9 साल की उम्र में शाहिद कपूर को स्कूल की लड़की से हो गया था प्यार, राजेश खट्टर ने किया खुलासा