शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajesh khattar reveals 9 year old shahid kapoor fell in love in school days
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: बुधवार, 31 मई 2023 (15:30 IST)

9 साल की उम्र में शाहिद कपूर को स्कूल की लड़की से हो गया था प्यार, राजेश खट्टर ने किया खुलासा

shahid kapoor first love: शाहिद कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। शाहिद दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। पंकज कपूर से अलग होने के बाद नीलिमा ने 1990 में अभिनेता राजेश खट्टर के साथ शादी की थी। शाहिद की अपने सौतेले पिता राजेश के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। हालांकि बाद में नीलिमा और राजेश का भी तलाक हो गया।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने शाहिद संग अपनी बॉन्डिंग और एक्टर के बचपन के अनसुने किस्सों के बारे में खुलासा किया है। आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में राजेश खट्टर ने कहा, शाहिद के साथ लगभग ग्यारह साल बिताए, जिससे उन्हें एक खूबसूरत रिश्ता बनाने में मदद मिली। वहीं राजेश ने शाहिद के बचपन का एक किस्सा भी सुनाया।
 
राजेश ने बताया कि जब शाहिद 9 साल के थे तब उन्हें एक लड़की पसंद आ गई थी और वह उसका फोटो लेकर घर आ गए थे। राजेश ने कहा, शाहिद स्कूल में एक लड़की थी, जिसे वह पसंद करते थे। उन्होंने उस लड़की की तस्वीर ली और उसे घर पर रख दिया। 
 
राजेश ने कहा, मैं उसके बाद गुस्से से उबल रहा था, मैं बहुत डर गया था। मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटा जाए। मुझे लगा कि वह उससे शादी करने जा रहे हैं। तब उनकी मां ने मुझे शांत किया और कहा कि नहीं, ऐसा नहीं होता। फोटो हो तो रहने दो, बाद में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरा बिल्कुल अलग विचार था। मुझे लगता था कि वह इतना हैंडसम लड़का है और वह लड़की पता नहीं कौन है?
 
राजेश ने यह भी बताया कि शाहिद पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थष। वह 80 प्रतिशत नंबर तब ही लाए, जब उन्हें शामक डावर डांस अकादमी जॉइन करना था। क्योंकि उन्होंने शर्त रख दी थी डांस क्लास तब ही करवाया जाएगा जब वह 80 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर लाएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं आमिर खान, बताई वजह