गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan to make acting comeback only when he is emotionally ready
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (16:09 IST)

अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं आमिर खान, बताई वजह

अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं आमिर खान, बताई वजह | aamir khan to make acting comeback only when he is emotionally ready
Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर ने दोबारा एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि वह अक्सर किसी इवेंट या शोज में नजर आते रहते हैं। हाल ही में आमिर फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे।
 
इस दौरान जब आमिर से फिल्मों में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तब आमिर ने बताया कि फिल्हाल वह किसी भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं। आमिर खान ने कहा, मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है। मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। 
 
आमिर ने कहा, मैं इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं। जब मैं भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगा, तो मैं निश्चित रूप से फिल्म करूंगा।
 
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'चैंपियंस' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमेक है। पहले खबरें आई थी की आमिर इस फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म को बतौर एक्टर छोड़ दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' में अपने फेवरेट सीन का किया खुलासा