गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha remembered her favorite scene from web series dahaad
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (16:20 IST)

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' में अपने फेवरेट सीन का किया खुलासा

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' में अपने फेवरेट सीन का किया खुलासा | sonakshi sinha remembered her favorite scene from web series dahaad
sonakshi sinha favorite scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दहाड़' अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। इसकी दिलचस्प कहानी को दर्शकों और आलोचकों द्वारा सामान रूप से प्यार मिला, वहीं इसे बेहतरीन एक्टिंग, जबरदस्त सस्पेंस और इंटेनसिटी के लिए भी सराहा गया। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्पेक्टर अंजली भाटी के किरदार के साथ दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
 
हाल में इस सीरीज से अपने फेवरेट सीन के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा नोस्टैल्जिक हो गई। सोनाक्षी ने सीरीज के अपने फेवरेट सीन के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा पसंदीदा सीन वह है जहां हम आनंद के पिता के घर पर छापा मारने जाते हैं और वह अंजली को अंदर नहीं आने देता क्योंकि वह कहता है कि वह एक निचली जाति से है और वह ऐसे लोगों को घर में आने की अनुमति नहीं देगा। 
 
सोनाक्षी ने कहा, जिस तरह से उस सीन को लिखा गया था- डायलॉग इतना दमदार था, वह वास्तव में दिलों को छूने वाला था। एक एक्टर के रूप में यह मेरे लिए वास्तव में सशक्त था कि मैं उन लाइन्स को कह सकूं और अपने लिए खड़ी हो सकूं। मैं अपनी हड्डियों में उस एक लाइन की ताकत को महसूस कर सकती थी जो कहती थी 'यह आपके पुश्तों का समय नहीं है। यह कायदा-कानून का समय है, संविधान का समय है। और एक पुलिस वाले के रूप में संविधान ने मुझे आपके घर में घुसने का अधिकार दिया है। और अगर आपने कोशिश की और मुझे रोका, तो मैं अपनी जांच को रोकने की कोशिश करने के लिए आप पर केस करूंगी।' 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि वे वास्तव में बहुत पावरफुल शब्द लिखे गए थे और राइटर्स ने शानदार काम किया है और एक एक्टर के रूप में मेरे लिए इसे एग्जीक्यूट करना बेहद खास था।
 
रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित, दहाड़ का निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा किया गया है, जिसमें रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 8-एपिसोड की यह सीरीज अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की टीम हादसे का हुई शिकार, एक्सीडेंट में घायल हुए कलाकार