गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aadil khan all set to be a part of special ops web series after shikara
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (18:19 IST)

शिकारा के बाद वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे आदिल खान

शिकारा के बाद वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे आदिल खान - aadil khan all set to be a part of special ops web series after shikara
रेडियो जॉकी से अभिनेता बने आदिल खान ने फिल्म 'शिकारा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि आदिल को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। वह केके मेनन अभिनीत वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन में आफताब शिवदासानी के साथ नजर आने वाले हैं।

 
बता दें इस सीरीज के पहले भाग को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। हाल में जानकारी सामने आई थी कि निर्देशक नीरज पांडे और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन के लिए अभिनेता आफताब को साइन किया है। अब नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नए कास्ट का स्वागत किया है।
 
 
इसके जवाब में आदिल ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने यही सीखा है कि आप जितना बड़ा सपना देखते हैं, उतनी बड़ी सफलता हासिल करते हैं। मैं बहुत उत्साहित और नीरज सर के प्रति कृतज्ञ हूं।'
 
आदिल ने मेनन के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। आदिल ने कहा कि मेनन सर और आफताब के साथ काम करना वास्तव में उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। मैं पूरी तरह से नीरज सर का आभारी हूं जो उन्होने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया। मैं ये नहीं बता सकता हूं कि उनकी प्रतिभा की डिग्री कितनी उम्दा है और वे कितने दूर की दुरस्ती रखने वाले व्यक्ति है। उनसे बहुत कुछ अभी सीखना बाकी है।
 
स्पेशल ऑप्स' के पहले भाग को मार्च, 2020 में रिलीज किया गया था। इसमें कुल आठ एपिसोड थे और मेनन इसमें मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी आगामी सीरीज में भी मेनन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा पहले सीजन में करण टैकर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, संयमी खेर, मेहर विज, गौतमी कपूर, सना खान, परमीत सेठी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में अभिनय करते दिखे थे। 
 
बता दें कि आदिल को आरजे नासिर के रूप में भी पहचान मिली। उन्होंने 2017 तक चर्चित एफएम शो 'नॉटी नाइट्स विद आरजे नासिर' को होस्ट किया था। 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के पिता गाते थे मस्जिद में, एक्ट्रेस ने बताया कैसे इस्लाम, ईसाई और हिंदुत्व के साथ हुई परवरिश