• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash raj films may announce mardaani 3 on rani mukerjis birthday
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (18:07 IST)

इस खास दिन रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की हो सकती है घोषणा

इस खास दिन रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की हो सकती है घोषणा - yash raj films may announce mardaani 3 on rani mukerjis birthday
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी एक्टिंग से फैंस के ‍बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। मर्दानी और मर्दानी 2 में एक बहादुर और निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉट बन कर रानी ने हर किसी को अपना दीवाना किया है। अब इस फिल्म के एक और पार्ट को लेकर खबर सामने आई है।

 
खबरों के अनुसार रानी मुखर्जी के आगामी जन्मदिन के मौके पर यशराज फिल्म्स उनके साथ 'मर्दानी 3' की घोषणा कर सकती है। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस को एक खास तोहफा मिलने वाला है। 21 मार्च को रानी अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगी। 
 
खबरों की माने तों इस फिल्म का निर्देशक गोपी पुत्रन निर्देशित करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो रानी बहुत जल्द अपने पुराने अवतार में नजर आ सकती हैं। 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने रानी के करियर को नया आयाम दिया है। 
 
2014 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्दानी' बाल तस्करी और ड्रग्स के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार द्वारा किया गया था। इस फिल्म में जीशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन और सानंद वर्मा भी नजर आए थे। वहीं, 'मर्दानी 2' 2019 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन गोपी द्वारा किया गया था। 
 
'मर्दानी' सीरीज की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रानी इन दिनों 'बंटी और बबली 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो साल 2005 में आई 'बंटी और बबली' की रीमेक होगी।
ये भी पढ़ें
शिकारा के बाद वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे आदिल खान