रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aadar jain speaks up about his relationship with tara sutaria
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मार्च 2021 (11:05 IST)

तारा सुतारिया संग रिलेशनशिप को लेकर आदर जैन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरे लिए बहुत स्पेशल

तारा सुतारिया संग रिलेशनशिप को लेकर आदर जैन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरे लिए बहुत स्पेशल - aadar jain speaks up about his relationship with tara sutaria
एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं। दोनों पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री उनके प्यार की ऊंचाइयों को दिखाता है। हालांकि दोनों में किसी ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट और साथ आउटिंग उनके रिलेशनशिप के बारे में बताते हैं।
 
अब आदर जैन ने तारा सुतारिया के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है। आदर ने एक इंटरव्यू में कहा कि तारा उनके बहुत स्पेशल है और दोनों एक-दूसरे की लाइफ में खुशियां लाना चाहते हैं। आदर ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों के बीच बहुत अच्छा होने वाला है और वह काफी खुश हैं कि लोग उन दोनों को साथ देखना काफी पसंद है।
 
आदर ने कहा, तारा वो है, जो मेरे लिए बहुत, बहुत स्पेशल है. हम एक-दूसरे को बहुत सारी खुशियां दे रहे हैं। हम दोनों साथ में काफी मस्ती करते हैं और लोग हमपर बेहद प्यार बरसाते हैं। यह बहुत अच्छा है।
 
आदर इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'हैलो चार्ली' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं। तारा सुतारिया इस फिल्म का सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रही हैं। आदर ने ये भी बताया कि तारा ने ये फिल्म देख ली है और इसके शाबासी भी दी है।
 
उन्होंने कहा, तारा फिल्म देख चुकी है और उन्होंने बहुत ज्यादा पसंद किया। वो लगातार यही कहती रही मुझे लगता है कि उन्होंने पंकज सारस्वत सर से भी बात की और उन्हें फिल्म और फिल्म के कैरेक्टर के बारे में अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया। यह उनकी फेवरिट मूवी बन गई है।
 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' रिलीज, एक्टर ने शेयर किया अनुभव