रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. करीना कपूर की गाड़ी से पैपराजी को चोट लगी, करीना ड्राइवर पर भड़की
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (11:24 IST)

करीना कपूर की गाड़ी से पैपराजी को चोट लगी, करीना ड्राइवर पर भड़की

A paparazzi gets injured from Kareena Kapoor Khan Car | करीना कपूर की गाड़ी से पैपराजी को चोट लगी, करीना ड्राइवर पर भड़की
हाल ही में करीना कपूर खान की खास दोस्त मलाइका अरोरा की कार का एक्सीडेंट हो गया। वे अब घर लौट आई हैं। करीना को मलाइका की चिंता सताई और वे फौरन मलाइका का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंच गईं। जैसे ही यह खबर फैंस और मीडिया को लगी सभी वहां जमा हो गए। 
 
इस दौरान करीना वापस घर जाने के लिए लौटीं। उन्हें देख उनका ड्राइवर फौरन कार लेकर उनके पास आया। इस दौरान करीना कपूर की गाड़ी एक पैपराजी के पैर पर चढ़ गई। करीना ने यह देख लिया। वे फौरन ड्राइवर पर चिल्लाईं और उसे गाड़ी को पीछे करने के लिए चिल्लाईं और इशारा किया। 
 
 
जैसे ही करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फौरन ही वायरल हो गया। करीना के केयरिंग अंदाज को बेहद पसंद किया गया। करीना ने उस व्यक्ति का हालचाल भी पूछा जिसके जिसे करीना की गाड़ी से चोट लग गई थी। 
ये भी पढ़ें
नहले पे दहला है यह जोक : बस सुनकर अच्छा लगता है..