शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video announces world premiere of legal drama guilty minds
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (16:04 IST)

प्राइम वीडियो ने की लीगल ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा

प्राइम वीडियो ने की लीगल ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा | prime video announces world premiere of legal drama guilty minds
प्राइम वीडियो ने अपना पहला लीगल ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' की घोषणा की है। इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर (मिर्जापुर) और वरुण मित्रा (जलेबी, तेजस) मुख्य भूमिका में हैं। शेफाली भूषण द्वारा रचित व निर्देशित, और जयंत दिगंबर समलकर द्वारा सह-निर्देशित यह लीगल ड्रामा, दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों की यात्रा का अनुसरण करता है।

 
जहां, एक सद्गुण का प्रतीक है, वहीं दूसरा एक जानी-मानी कानूनी फर्म से जुड़ा है, जो सभी तरह के मुसीबतों का सामना करता है। इस सीरीज़ में नम्रता शेठ, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक, बेंजामिन गिलानी, वीरेंद्र शर्मा, दीक्षा जुनेजा, प्रणय पचौरी, दीपक कालरा और चित्रांगदा सतरूपा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और इसमें करिश्मा तन्ना, शक्ति कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे अभिनेताओं का गेस्ट अपीयरेंस भी हैं।
 
करण ग्रोवर द्वारा निर्मित और अंतरा बेनर्जी व नावेद फारूकी द्वारा सह-निर्मित, इस कोर्ट रूम ड्रामा में, वकीलों द्वारा  पेचीदा मामले लड़े जाते हैं, जिनकी विचारधाराएं टकराती हैं। भारत एवं 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 22 अप्रैल, 2022 से इस अमेज़ॉन ओरिजिनल सीरीज़ को स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर लेगी 'केजीएफ 2' से टक्कर