शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 5g case juhi chawla withdraws petition from delhi high court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (14:58 IST)

5जी मामला : जूही चावला ने कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका

5जी मामला : जूही चावला ने कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका - 5g case juhi chawla withdraws petition from delhi high court
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काफी सजग रहती हैं। वह पर्यावरण को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों जूही ने पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में 5जी नेटवर्क की प्लानिंग के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

 
कोर्ट ने जून में जूही चावला और दो अन्य लोगों द्वारा 5जी लाने के खिलाफ दायर मुकदमे को दोषपूर्ण, कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया था और कहा था कि इसे प्रचार हासिल करने के लिए दायर किया गया था और इसे खारिज कर दिया था तथा 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
 
वही अब खबर आ रही है कि जूही चावला ने अब दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। जूही चावला चाह रही थी कि खारिज शब्द को बदलकर अस्वीकार कर दिया जाए। उनके वकील ने अपने तर्क में कहा कि वादी, जो कभी भी मुकदमे के स्तर तक नहीं गई, केवल सिविल प्रक्रिया संहिता के संदर्भ में खारिज या वापस किया जा सकता है।
 
जस्टिस जयंत नाथ ने जूही चावला के वकील दीपक खोसला की तरह से जारी बयान के बाद याचिका वापस लेने की इजाजत दी है।
 
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने जूही चावला का वाद खारिज किए जाने से संबंधित उनके आवेदन पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। इस वजह से मामले की सुनवाई 29 जुलाई तक के लिए स्थगित हो गई थी। जस्टिस संजीव नरूला ने कहा था, यह अन्य पीठ के पास जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश के आदेश के तहत 29 जुलाई को अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए।
 
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के खिलाफ शिकायत दर्ज, इस सीन को लेकर जताई गई आपत्ति