शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar new song 2 phone out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (14:02 IST)

नेहा कक्कड़ का नया गाना '2 फोन' रिलीज, दिखी जैस्मीन भसीन और अली गोनी की रोमांटिक केमिस्ट्री

नेहा कक्कड़ का नया गाना '2 फोन' रिलीज, दिखी जैस्मीन भसीन और अली गोनी की रोमांटिक केमिस्ट्री - neha kakkar new song 2 phone out
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना '2 फोन' रिलीज हो गया है। इस गाने में अली गोनी और जैस्मीन भसीन की रोमांटिक केमिस्ट्री देखेने को मिल रही है। नेहा की दिलकश आवाज और जैस्मीन संग अली की केमिस्ट्री की वजह से यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।
 
अली ने म्यूजिक वीडियो का क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, हमारा सॉन्ग ऑउट हो चुका है, अपना आशीर्वाद दीजिए। गाने में अली और जैस्मीन की नोंक झोंक को दिखाया गया है।
 
बता दें कि जैस्मीन भसीन और अली गोनी छोटे पर्दे के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को बिग बॉस 14 के घर में खूब पसंद किया गया था। इससे पहले भी जैस्मीन और अली कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो को 5 सबसे पसंदीदा टाइटल्स के साथ इस महीने मिली अब तक की सर्वश्रेष्ठ व्यूअरशिप