शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 3 idiots actor akhil mishra dies at the age of 58
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (15:29 IST)

'3 इडियट्स' के लाइब्रेरियन दुबे का निधन, किचन में गिरकर हुई अखिल मिश्रा की मौत

'3 इडियट्स' के लाइब्रेरियन दुबे का निधन, किचन में गिरकर हुई अखिल मिश्रा की मौत | 3 idiots actor akhil mishra dies at the age of 58
Photo credit : Twitter
Akhil Mishra passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन अपने घर में किचन में ‍गिरने की वजह से हुआ है। वह 58 वर्ष के थे।
 
अखिल मिश्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि मिश्रा को रक्तचाप की समस्या थी। वह रसोई में काम करते समय गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, वह रसोई में एक कुर्सी पर चढ़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे तभी वह गिर पड़े और उनके सिर तथा पीठ पर चोट आई। बाद में परिवार के सदस्य तथा पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए।
 
उन्होंने कहा, अस्पताल ले जाते समय वह होश में थे हालांकि आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए। हादसे के समय अखिल मिश्रा की पत्नी बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं।
 
अखिल मिश्रा ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वह उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम जैसे कई शोज का हिस्सा रहे। इसके अलावा उन्होंने डॉन, गांधी, शिखर, और वेल डन अब्बा जैसी फिल्मों भी काम किया। 
 
अखिल मिश्रा ने साल 2009 में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। बाद में 2011 को सुजैन से एक पारंपरिक समारोह में शादी की। उनकी पत्नी सुजैन कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya