गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Aamir Khan, Secret Superstar, Rajanikanth
Written By

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और रजनीकांत की होगी टक्कर

आमिर खान
इस वर्ष आमिर खान एकमात्र फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में दिखाई देंगे और उसमें भी उनका रोल बहुत बड़ा नहीं है। इस फिल्म को चार अगस्त को प्रदर्शित करने की बात कही गई थी। इस फिल्म के ठीक एक सप्ताह बाद अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और शाहरुख खान की इम्तियाज अली निर्देशक वाली फिल्म रिलीज होगी, यानी आमिर की फिल्म के लिए मात्र सात दिन होंगे क्योंकि एक सप्ताह बाद दो बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन होने के कारण आमिर की फिल्म के शो की संख्या बहुत कम कर दी जाएगी। यह देखते हुए आमिर ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया है। 
 
सीक्रेट सुपरस्टार अब दिवाली पर रिलीज होगी और इसी दिन रिलीज होने वाली फिल्म '2.0' से टकराएगी। '2.0' में रजनीकांत लीड रोल में हैं। साथ में अक्षय कुमार खलनायकी दिखाते नजर आएंगे। 
 
सूत्रों का कहना है कि आमिर खान की फिल्म '2.0' के मुकाबले छोटी है, लिहाजा इस भिड़ंत के कारण उनकी फिल्म सुर्खियां बटोर लेगी। वे यह भी जानते हैं कि रजनीकांत उत्तर भारत में उतने लोकप्रिय नहीं हैं जितने कि दक्षिण भारत में, इसलिए उत्तर भारत में उनकी फिल्म दर्शक बटोर सकती है। दिवाली के त्योहार का फायदा भी मिलेगा। 
 
आमिर की फिल्म का बजट इतना ज्यादा नहीं है कि इस टक्कर से उन्हें बहु्त नुकसान उठाना पड़े। एक निश्चित आंकड़ा पार करते ही उनकी फिल्म सुरक्षित हो जाएगी। इसलिए उन्होंने यह दांव खेला है। 
ये भी पढ़ें
विनोद खन्ना की तबीयत का अक्षय ने बताया हाल... लता-आशा ने मांगी दुआ