शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 102 Not Out, Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, First Look
Written By

कूल बाप और ओल्ड स्कुल बेटे का फर्स्ट लुक हुआ जारी : 102 नॉट आउट

कूल बाप और ओल्ड स्कुल बेटे का फर्स्ट लुक हुआ जारी : 102 नॉट आउट - 102 Not Out, Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, First Look
इन दोनों की जोड़ी 27 वर्ष बाद सामने आई है। हंसी के फव्वारे, रिश्तों की अहमियत, अलग किस्म का पिता-पुत्र का प्यार इस फिल्म में सब कुछ मिलेगा। बात हो रही है अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्‍म '102 नॉट आउट' की। 75 वर्षीय अमिताभ बच्चन और 65 वर्षीय ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। 
 
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में 102 वर्षीय पिता बने हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे हैं। बाप कूल है और बेटा ज़िंदगी से उदास। ये हम नहीं कह रहे, ये फिल्म का पोस्टर बता रहा है। इसमें ऋषि कपूर अंडे से बाहर निकल कर आश्चर्य से अमिताभ यानी उनके बाप को देख रहे हैं। अनोखी कहानी का यह मज़ेदार पोस्टर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। 
 
फिल्‍म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, 'बाप कूल, बेटा ओल्‍ड स्‍कूल! पेश है 102 नॉट आउट का पहला लुक। 4 मई को इस बेहद अनोखे पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ जीवन का जश्‍न मनाइए। मैं और अमिताभ बच्‍चन 27 सालों बाद साथ नजर आने वाले हैं। 
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी यही पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि बाप कूल, बेटा ओल्‍ड स्‍कूल! पेश है 102 नॉट आउट का पहला लुक। 4 मई को इस बेहद अनोखे पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ जीवन का जश्‍न मनाइए। कमॉन.. ये पहला पोस्टर, एक अनोखी गाथा, पिता-पुत्र की.. 4 मई को। 
 
लोगों को यह पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है और अब ट्रेलर का इंतज़ार है। ऋषि-अमिताभ आखिरी बार 1991 में फिल्‍म अजूबा में नज़र आए थे। 
ये भी पढ़ें
डेज़ी ईरानी का खुलासा... 6 साल की उम्र में हुआ था बलात्कार